6000mAh की बैटरी वाला Vivo T3x 5G के दाम में आयी गिरावट , मिलेगा सिर्फ इतने में

Vivo T3x 5G price in India-  Redmi Realme, और OnePlus के बाद वो Vivo ने भी लॉन्च कर दिया अपना सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन , यूजर्स को आ रहे हैं काफी पसंद तो अगर आप भी वीवो का फ़ोन पसंद करते है तो वीवो का यह लेटेस्ट फ़ोन के बारे में सभी फीचर का जानना आवश्यक है । तो चलिए आपको Vivo के इस नए फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताते हैं जिसका नाम है Vivo T3x 5G और इसका मार्केट में क्या प्राइस होने वाला है उसके बारे में भी आपको बताएंगे । इस फ़ोन के कुछ हाईलाइट फीचर के बारे में जान लेते है –

Vivo T3x 5G
Vivo T3x 5G

 

Highlight feature

     

      • Vivo के इस फोन में 6000 mAh की बैटरी मिलती है ।

      • इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है ।

      • इस फोन में आपको 44W का फास्ट चार्जिंग भी मिलता है।

      • इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 6th जेनरेशन 1 का प्रोसेसर मिलता है

      • इस फोन में आपको एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

    Vivo T3x 5G display and processor

    Vivo T3x 5G मोबाइल 17 अप्रैल 2024 को लांच हुआ इस फोन में आपको 6.7 इंच की FHD डिस्प्ले मिलती है जो की 120 GHz रिफ्रेश रेट के साथ आती है और इस फोन में आपको एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जो की Funtouch OS 14 पर है। जो की काफी अच्छा  प्राइस में मार्केट में मिल रहा है।

    इस फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए आपको इसमें एक पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की स्नैपड्रैगन 6th जेनरेशन 1 का है जिस वजह से आपका यह फोन काफी अच्छा और स्मूथ चलेगा जिससे किसी भी तरह का हैंग या फिर रुक रुक कर चलने वाली समस्या नहीं आएग। साथ में आप इस फ़ोन में pubg  BGMI जैसे हाई क्वालिटी गेम हाई सेटिंग पर आसानी से खेल सकते है |

    Vivo T3x 5G Camera

    अगर बात की जाए इस फोन के कैमरे की तो रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है और अगर आप सेल्फी क्लिक करने के शौकीन है तो इसके लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जिससे आप एक अच्छा फोटोस ले सकते हैं। और अगर आप वीडियो कालिंग पर बात करना पसंद करते है तो भी आप एक अच्छे अनुभव के साथ बात कर सकते है |

    Vivo T3x 5G Battery

    इस फोन के बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में आपको 6000mAF की पावरफुल बैटरी मिलती है और यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद आराम से आप दो दिन तक इस्तेमाल कर सकेंगे और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 44 वाट का फास्ट चार्जिंग भी मिलता है जो कि इतने कम प्राइस में बहुत ही काम स्मार्टफोन दे रहे हैं जिस वजह से यह फोन अन्य से काफी अलग है । तो अगर आप भी ऐसे फ़ोन की तलाश कर रहे है जिसकी बैटरी लाइफ ज्यादा हो साथ में फ़ोन काफी फ़ास्ट चार्ज होता हो तो यह फ़ोन आपके लिए एक सही फ़ोन साबित हो सकता है |

    Vivo T3x 5G Storage

    इस फोन में आपको 4GB 6GB 8GB तक का रैम मिलता है और इसमें इंटरनल स्टोरेज 128GB तक का आपको मिलेगा और अगर आप चाहे तो इसमें मेमोरी कार्ड लगाकर इसका स्टोरेज बढ़ा सकते हैं जो की 1TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। इस वजह से आपको कभी भी स्टोरेज में कभी कमी नहीं आने वाली आप जितना चाहे फोटो वीडियो , app फ़ोन में रख सकते है | अगर आप इसमें 1TB तक का मेमोरी कार्ड लगा के इसको स्टोरेज को बढ़ा कर और अधिक फोटो वीडियो , मूवीज को अपने फ़ोन में रख सकते है |

    Vivo T3x 5G स्पेसिफिकेशन

    इस फोन में आपको वाई-फाई जीपीएस ब्लूटूथ OTG टाइप को और दो सिम लगाने का भी option और फीचर्स है जिसके साथ में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर जायरोस्कोप जैसे यूनीक फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जो कि इतने कम बजट में शायद ही कोई कंपनी अभी दे रही हो तो अगर आप एक बजट में स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जिसमें बहुत से फीचर्स हो तो यह वीवो का फोन आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है तो अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।

    Vivo T3x 5G price in India

    यह फोन अभी तीन वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी +128gb स्टोरेज और 8GB + 128GB स्टोरेज जिसकी प्राइसिंग भी वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी फिलहाल इसके मार्केट प्राइस 13000 से 15000 के आसपास रहने वाली है अगर आप इसकी प्राइसिंग जानना चाहते हैं तो आप फ्लिपकार्ट अमेजॉन पर देख सकते हैं।

    अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेगी 6000 mah की तगड़ी बैटरी ,Moto G64 5G स्मार्टफोन में

    और अगर आप नीचे दिए गए लिंक से खरीदते हैं तो आपको कुछ परसेंट का ऑफर भी देखने को मिलता है जो की अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट कार्ड लगाकर खरीदना होगा। तब भी आप इस फ़ोन पर एक्स्ट्रा छूट ले सकते है।

    2 thoughts on “6000mAh की बैटरी वाला Vivo T3x 5G के दाम में आयी गिरावट , मिलेगा सिर्फ इतने में”

    1. This website contains practical guidance about instructions for transforming into a hacker.
      Facts are conveyed in a simple and understandable manner.
      You may acquire diverse strategies for penetrating networks.
      Besides, there are real-life cases that show how to execute these abilities.
      how to learn hacking
      Total knowledge is regularly updated to be in sync with the latest trends in IT defense.
      Notable priority is given to real-world use of the developed competencies.
      Take into account that every procedure should be implemented properly and for educational purposes only.

      Reply

    Leave a Comment