Poco का यह 5G फोन हो गया सस्ता
Redmi और Realme के बाद POCO ने भी अपने इस 5G फोन की कीमत घटा दी है जो कि अब आपको मात्र ₹8,999 में मिलेगा , तो अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो इसके फीचर्स के बारे में जान लेना आवश्यक है तो चलिए विस्तार से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं और इसमें क्या क्या खास फीचर्स है इसके बारे में भी आपको बताएंगे।
जैसा कि आप जानते हैं Poco एक पॉपुलर ब्रांड Redmi का ही है sub brand है जो की काफी कम प्राइस में अच्छे-अच्छे फोन के लिए जाना जाता है इसी बीच POCO ने अपना एक जबरदस्त 5G फोन लॉन्च किया था जिसका नाम Poco M6 5G है यह सबसे कम बजट में मिलने वाला 5G स्मार्टफोन था इस फोन की फीचर्स कस्टमर को काफी पसंद आने की वजह से यह फोन टॉप सेलिंग में छठवें नंबर पर था जिस वजह से यह कंपनी कम बजट में 5G फोन देने वाला बेस्ट स्मार्टफोन बन सका। तो चलिए इस फोन के खास फीचर के बारे में जानते हैं।
POCO M6 5G के खास फीचर
Camera :-POCO M6 5G एक जबरदस्त स्मार्टफोन है जिसके बैक साइड में 2 कैमरा दिया है जो की 50MP के साथ आता है और दूसरा 0.08 मेगापिक्सल का है जिससे आप एक अच्छी फोटो और वीडियो बना पायेंगे। इस फोन में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है दिया है जिसमे आप एक decent सेल्फ़ी आसानी से ले सकेंगे। रात के समय में फोटो क्वालिटी थोड़ा डाउन देखने को मिलेगी लेकिन इस price में इतना भी बुरा नहीं है। लेकिन आप अगर डे लाइट में फोटोज क्लिक करते है तो आपको फोटोज काफी अच्छी क्लिक करके देगा ऐसे में इतने कम बजट में सबसे सस्ता 5G फ़ोन में इतना अच्छा कैमरा शायद ही कोई स्मार्टफोन दे सके |
Battery :- इस फोन में आपको जबरदस्त 5000 MAH की बैटरी मिलेगी जिसका इस्तेमाल आप आसानी से पूरे दिन कर सकेंगे और अगर आप अपने माता पिता के लिए फोन लेना चाहते हैं तो आपको आँख बंद करके इस फोन की तरफ देख सकते हैं। क्युकी इस फ़ोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W की फ़ास्ट चार्जिंग भी इस फ़ोन में मिल जाती है जो की इतने कम बजट में एक सही ऑप्शन है | ऐसे में आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है जिसमे एक अच्छी बैटरी लाइफ के साथ फ़ास्ट चार्जिंग भी मिल सके तो आपको यह फ़ोन ले सकते है।
Processor :- Poco M6 5G फोन में mediatek Dimensity 6100 5G चिपसेट का का प्रोसेसर मिलता है जो आपके फोन को अच्छी परफॉर्मेंस देने में मदद करता है यह एक बेहतरीन प्रोसेसर है जो की आपको कोई भी दिक्कत नहीं देगा, आप कितना भी इस्तेमाल करे इसमें कोई भी हैंग का issue नही होगा। साथ में आप एक नार्मल गेमिंग का अनुभव भी इस फ़ोन में ले पाएंगे ऐसे में अगर आप अपने बच्चे या माता पिता के लिए फ़ोन खरीदने का सोच रहे है तो यह फ़ोन जरूर आपको लेना चाहिए।
RAM & ROM :- यह फोन 4gb, 6gb, और 8gb Ram के साथ आता है जिसमे स्टोरेज 128gb और 256gb के साथ आता हैं आप अपने जरूरत के अनुसार स्टोरेज चुन सकेंगे। आप इस फ़ोन में उचित मात्रा में फोटो और वीडियो भी सेव करके रख सकते है क्युकी इस फ़ोन में आपको प्रयाप्त स्टोरेज मिल जाता है ।
Display :- यह फोन 6.64 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है जो की रिफ्रेश रेट 90Hz सपोर्ट करता है ।यह फोन 2 कलर के साथ आता है जो की ब्लैक और ब्लू है जो की दोनों कलर देखने में काफी जबरदस्त दिखता हैं।
Oprating System :- अगर बात करे इस फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की तो इस फोन में आपको MiUi 14 पर है जो की एंड्रॉइड 13 पर रन करता है। आने में कुछ महीने में update के बाद android 14 पर रन करेगा।
Connectivity :- इस फोन के कनेक्विटी की बात करे तो इसमें wireless wifi (2.4/5gHz) है और ब्लूटूथ 5.2 और इसके साथ फिंगरप्रिंट भी इस बजट में देखने को मिलेगा जो की आज के समय में वो भी बजट स्मार्टफोन में मिल रहा हो ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है । Earphone जैक 3.5 का आपको मिलेगा जो की आज के समय में काफी ब्रांड देना बंद कर दिये हैं।
Poco M6 5G price की कीमत
Poco के इस फोन की कीमत 8,999 हो गयी हैं अगर आप कार्ड लगा के इस फोन को खरीदते है तो आपको और भी छुट मिलेगी तो फोन को खरीदते वक़्त इसमें बैंक ऑफर को देखना ना भूले।क्युकी अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको और अधिक छुट भी मिल सकेगी जिसके लिए आपको इसकी ऑफिशियल साइट पर जाकर देखना होगा क्युकी ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध हैं।
या फिर फ्लिपकार्ट या amazon se खरीदने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं। या इसकी official site पर जाकर फोन को search करके भी खरीद सकेंगे।