9,999 में Moto की तरफ से लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

9,999 में Moto की तरफ से लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

Redmi और Realme के बाद Moto ने अपना सबसे सस्ता बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जो की इस साल का जबरदस्त 5G स्मार्टफोन की सूची में अपना अलग ही पहचान बना चूका है  जिसमे कई ऐसे फीचर है जो अभी इतने कम बजट में रेडमि और रियलमी भी नही दे सका है, तो अगर आप Moto का फ़ोन पसंद करते है और आपको कम बजट में एक ऐसे 5G फ़ोन की तलाश है तो यह फ़ोन आपके लिए सही साबित हो सकता है तो चलिए इस फ़ोन के सभी फीचर को जान लेते है –

जिस फोन की हम बात कर रहे है उसका नाम है Moto G34 5G जो की सबसे कम बजट में अनेक फीचर देने वाला 5G स्मार्टफोन हो गया जिसकी सेल 17 जनवरी से हो रही है।

Moto G34 5G
Moto G34 5G

Moto G34 के खास फीचर

 

इस फोन में कई ऐसे खास फीचर है जो इतने कम price में अभी कोई कंपनी नहीं दे रही तो चलिए इसके फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Camera :- अगर बात की जाए Moto G34 के कैमरा की तो इसमें आपको 50MP का कैमरा मिलता है जिसकी पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी है और साथ में 2MP का मैक्रो कैमरा है। जिससे आप नजदीक की फोटो को आसानी से क्लिक कर सकते है सेल्फी लवर के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है जिससे आप एक गुड क्वालिटी के सेल्फी खींच सकेंगे।

Battery :- इस फोन में बैटरी 5000mAh की है जो की अगर आप एक दिन multi media और सोशल मिडिया का इस्तेमाल करते है तो भी आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फोन को चार्ज करने के लिए 18W का turbo चार्जर भी मिलता हैं।

Processor :- Moto G34 में snapdragon 695 का प्रोसेसर मिलता है जो की 2.2 GHz octa core के साथ आता हैं। जो की इतने बजट में एक बढ़िया प्रोसेसेर माना जाता है। जो की इस फ़ोन की परफॉमेंस को काफी स्मूथ कर देता है आप इस फ़ोन में PUBG , BGMI जैसा गेम भी आसानी से खेल सकेंगे जिससे आपको किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी |

RAM & ROM :- यह फोन अभी 2 वरिएंट के साथ आता है जो की 4gb +128Gb स्टोरेज और 8gb +128Gb स्टोरेज के साथ आता है आप चाहे तो इसमें मेमोरी कार्ड से 1TB तक का स्टोरेज बढ़ा सकते है ।

Display :-इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है जो की 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जो की इस बजट में इतना बढ़िया रिफ्रेश रेट नही मिलेगा जो इस फोन को smooth परफॉर्म करने में मदद करता है।

Oprating System :- अगर बात करे इस फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की तो इस फोन में स्टॉक android 14 पर रन करेगा जो की अभी तक का latest एंड्रॉइड हैं। जो की इतने कम बजट वाले फ़ोन में दे रहे है जो की बहुत बड़ी बात है।

Connectivity :- इस फोन के कनेक्विटी की बात करे तो इसमें wifi, ब्लूटूथ, फिंगर प्रिंट जो की साइड में दिया गया है और 3.5 mm का जैक भी इस फ़ोन में देखने को मिलता है जो की इतने कम बजट में इतने फीचर वो भी 5G फ़ोन में मिल रहा है जो की आज के समय में बहुत ही कम कंपनी दे रही है।

इस फोन में stereo speaker जो की Dolby atmos के साथ आता है जो की अभी इस बजट में इतने अच्छे स्पीकर कोई और कंपनी नही दे सका है। जिससे आप मूवी और music सुनने और देखने के शौकीन है तो आप ज्यादा रुचि के साथ आनंद ले सकेंगे। जो की इसका ये बेहतरीन स्पीकर आपको बेहतरीन अनुभव देगा जिससे म्यूजिक और मूवीज देखने का एक्सप्रिएंस एक अलग तरह का होता है जो की आपको मोटो कंपनी के अलावा अभी कोई अन्य कम्पनी इतने कम बजट में नहीं दे सका है |

तो ऐसे में आपको सभी फीचर से भरा फ़ोन वो भी 5G के साथ लेने का सोच रहे है तो Moto G34 एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। तो देर किस बात का अभी ऑनलाइन फ्लिपकार्ट या ऐमज़ॉन से ख़रीदे।

Moto G34 की कीमत ( price)

फिल्हाल अभी इस फोन की मार्केट वैल्यू 1200 के आस पास है लेकिन अगर आप कार्ड लगा कर इस फोन को खरीदते है तो आपको 4gb + 128gb = 9,999 रुपए
8gb +128gb =10,999 रुपए में खरीद सकेंगे।

जिसके लिए आपको इस फ़ोन के ऑफिसियल साइट या फ्लिपकार्ट ऐमज़ॉन से खरीदना होगा तभी आप इस ऑफर का लाभ ले सकेंगे। इस फोन का मार्केट में आने के बाद अब सभी user 5g मोबाइल का इस्तेमाल कर सकेंगे और unlimited 5g data का लुफ्त उठा पायेंगे तो देर किस बात का जल्दी से यह फोन ख़रीदे।

Moto G34 लांच डेट 

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको और अधिक छुट भी मिल सकेगी जिसके लिए आपको इसकी ऑफिशियल साइट पर जाकर देखना होगा क्युकी ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध हैं। तो जल्दी ही इस ऑफर का लाभ लेकर आप इस फ़ोन को खरीद सकते है अगर आपको इस फ़ोन से रिलेटेड को सवाल पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |

 

 

Leave a Comment