POCO M7 5G
अगर आप कम बजट में एक बेहतरीन फीचर्स वाले फोन की तलाश कर रहे हैं तो आज आपको इसी फोन के बारे में बतानेवले हैं तो चलिए आपको इस बजट वाले poco के फोन के बारे में बताते हैं।
POCO M7 5G: विशेषताएँ
Xiaomi का co-brand POCO आज किसी पहचान की की मोहताज नहीं है उसका में कारण है इसके एक बजट में लॉन्च हुए स्मार्टफोन जो कि समय-समय पर लोगों को और भारतीय मार्केट में पसंद किए जाते हैं ऐसे में पोको ने फिर एक अपना की 35 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है POCO M7 5G जो कि इसी साल मार्च 2025 में लॉन्च किया गया था जो कि बजट सेगमेंट में एक बेहतरीन 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन है तो लिए इसके कुछ प्रमुख फीचर्स और कीमत पर नजर डालते हैं
POCO M7 5G Display
पोको के इस फोन में 6.88 इंचेज का एलसीडी डिस्पले देखने को मिलता है जिसका रेगुलेशन 720 * 1640 पिक्सल साथ में इसकी स्मूदनेस के लिए 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और उसकी पिक ब्राइटनेस 600 नेट्स है जो की HD डिस्प्ले की वजह से full HD डिस्प्ले से थोड़ा काम शार्प नजर आता है लेकिन डिस्प्ले का साइज काफी बड़ा है जो कि आपको गेमिंग और स्क्रोलिंग में बेहतरीन अनुभव देगा।
POCO M7 5G processor
पोको के इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 का प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की एक रोजमर्रा के कार्यों के लिए ठीक रहता है लेकिन गेमिंग में आपको थोड़ा दिक्कत हो सकती है लेकिन आप हल्के ग्राफिक वाले गेम खेलेंगे तो आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं आने वाली साथ में अगर आपको नॉर्मल यूजर हैं तब भी आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी लेकिन जो हैवी यूजर होते हैं उनके लिए थोड़ा बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
POCO M7 5G Storage
इस फोन में आपको 6GB का रैम 128GB स्टोरेज या 8GB राम 128 जीबी स्टोरेज का वेरिएंट देखने को मिलता है साथ में अगर आप चाहे तो इस फोन में 1tb तक का एसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज बढ़ा सकते हैं साथ में आपको 8GB तक का टर्बो राम भी देखने को मिलता है जो कि आप जरूर के समय बढ़ा सकते हैं।
POCO M7 5G operating system
पोगो के इस फोन में आपको hyper Os पर आधारित एंड्रॉयड 14 रन करता है हालांकि कंपनी कुछ समय बाद अपडेट के दौरान एंड्रॉयड 16 तक देने का वादा कर रही है लेकिन आपको इस ऑपरेटिंग सिस्टम में काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा जो कि आसानी से स्मूथ परफॉर्मेंस और आसान इंटरफेस के साथ आता है।
POCO M7 5G Camera
इस फोन का कैमरा फोटोग्राफी के मामले में ठीक-ठाक रहेगा क्योंकि इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है जो कुछ गूगल लेंस एचडीआर, नाइट मॉड पोर्ट्रेट और टाइम लेप्स जैसे फीचर्स के साथ आता है। और साथ में आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है जो कि आपको दिन में रोशनी अच्छी रहने पर बेहतरीन फोटो क्लिक करके देगा लेकिन कम रोशनी में इस फोन का फोटो बहुत ही ज्यादा औसत नजर आता है।
POCO M7 5G battery
इस फोन में आपको 5160 MAH की बैटरी देखने को मिलती है जो की एक दिन के बैकअप देगी साथ में इसकी फास्ट चार्जिंग के लिए 33 वाट का फास्ट चार्जिंग इस सुविधा इस फोन में देखने को मिलती है क्योंकि आपके फोन को तेजी से चार्ज करती है
इस फोन में आपको ip52 देखने को मिलता है क्योंकि धूल मिट्टी और पानी की बूंद से आपका फोन को बचाता है साथ में इस फोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है आईआर ब्लास्टर ड्यूल सिम 5G वाई-फाई ब्लूटूथ एफएम रेडियो जीपीएस जैसे बहुत से फीचर्स भी इस फोन में आपको मिल जाते हैं।
POCO M7 5G price
पोको के इस फोन की शुरुआती कीमत 8,799 बताई जा रही है जो की 6GB राम 128 जीबी स्टोरेज वाली वेरिएंट की कीमत है जो की हाल में फ्लिपकार्ट पर₹9,299 में सेल की गई थी लेकिन अगर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट अमेजॉन पर खरीदने हैं जहां पर सेल के दौरान और भी छूट मिलती है और emi के बहुत से विकल्प मिल जाते हैं गिरावट आ गई है और आपको या सेल में 8,799 में मिल जाएगी।
इस फोन में आपको बेहतरीन 5G कनेक्टिविटी लंबी बैटरी लाइफ तेज फास्ट चार्जिंग 1TB तक स्टोरेज बढ़ाने, 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है जो कि कम बजट में इस फोन को खास बनाता है
निष्कर्ष
POCO M7 5G का मुकाबला बड़े कंपनी के सैमसंग गैलेक्सी F06 5G, रेडमी A4, रेडमी 14C 5G, इन्फिनिक्स हॉट 50 5G और लावा ब्लेज़ 3 5G जैसे बहुत से फीचर्स वाले फोन से है। जो कि कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स देने के मामले में इस poco के फोन को टक्कर नहीं दे पा रही है।
तो उम्मीद करते हैं आपको इस फोन की कीमत और बजट वाले इस फोन के बारे में सभी फीचर्स के बारे में अच्छे समझ गए होंगे अगर आपको इस फोन से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर पूछ सकते हैं तथा अपने दोस्तों के साथ जरूर जानकारी को शेयर करें ताकि उन्हें भी इस फोन के बारे में पता लगे धन्यवाद